Search

July 31, 2025 4:16 am

बीस सूत्री अध्यक्ष ने बीस सूत्री सचिव के अनुपस्थिति के कारण बैठक को किया स्थगित

बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में बी डी ओ रहे अनुपस्थित

जयराम मंडल

उधवा। बीस सूत्री सचिव सह उधवा प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने 15 दिसंबर 2022 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक 21 दिसंबर 2022 को दोपहर के 1:00 बजे रखा गया है। उधवा बीडीओ राहुल देव ने सभी विभाग को संबोधित प्रतिवेदन के साथ बैठक में ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया था। पत्र में कहा गया है कि उक्त बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। परंतु बैठक के दिन प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वाले पदाधिकारी ही अनुपस्थित रहे।प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थागित करना पड़ा। इस संबंध में उधवा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष तमरुद्दीन शेख ने बताया कि बिना सूचना दिए ही प्रखंड बीस सूत्री सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा अनुपस्थित रहने के कारण बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। उधवा बीडीओ की मनमानीपूर्ण रवैया के कारण ससमय नियमित बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक नहीं हो हुआ है।वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।इस संबंध में
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बीस सूत्री सचिव को अपने पक्ष रखने के लिए दूरभाष से संपर्क किया गया परंतु फोन रिसीव नहीं किया। उधवा प्रखंड विकास पदाधिकारी को कभी भी किसी खबर को लेकर दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं करता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand