Search

July 1, 2025 11:22 pm

डालसा की सूझबूझ से सुलझा विवाद

गोड्डा : डालसा कार्यालय में बुधवार को दो साल से चल रहे पारिवारिक विवादों में समझौता कराया गया। पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी शाहजहां एवं बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बांसजोरी गांव की समीना खातून के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद हो रहा था। कई बार गांव में पंचायती भी हुई थी। लेकिन समझौता नहीं हुआ। इसके बाद दंपति ने प्राधिकार के समक्ष आवेदन दिया। पीएलवी की पहल पर गांव के मुखिया व गणमान्य लोगों ने आकर बातें रखी। वाद समाप्त होने से दोनों पक्ष खुश हैं। डालासा की ओर से दंपत्ति को गिले – शिकवे को भूलकर एक साथ रहने का संकल्प दिलाया गया। मामले को सुलझाने में रिटेनर आशीष कुमार, पीएलवी रेशमी कुमारी, पूजा रानी, तबरेज अंसारी, आनंद कुमार, अधिवक्ता कपिल देव राय आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर