Search

July 30, 2025 11:27 pm

गोद लिए टीबी मरीजों के बीच अडाणी ने किया पोषाहार खाद्य टोकरी का वितरण

गोड्डा : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत अडाणी द्वारा जिला के गोद लिए गए 353 टीबी मरीजों मे से 101 मरीजों के बीच पोषाहार खाद्य टोकरी का वितरण किया गया। जिसमें पथरगामा प्रखण्ड अन्तर्गत 32 टीबी रोगी एवं सदर प्रखण्ड अन्तर्गत 69 टीबी रोगी शामिल थे। जिन्हें दूसरे माह यानी दिसम्बर का पोषाहार खाद्य टोकरी का वितरण किया गया। शेष गोद लिए गए टीबी रोगियों को भी दिसम्बर माह का पोषाहार खाद्य टोकरी वितरण किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि जिले में मुख्य रूप से अडाणी पावर झारखण्ड लिमिटेड द्वारा 353 टीबी रोगी, संसाद निशिकांत दुबे द्वारा 125 रोगी, महागामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा 50 टीबी रोगी, संत लुकेस हेल्थ सेन्टर डकैता द्वारा 130 रागियों एवं विभिन्न संस्थानों एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा 89 टीबी रोगियों को गोद लिया गया है। इस अवसर पर डॉ० परमानन्द दर्वे, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, गोड्डा, डॉ० राम प्रसाद, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी, गोड्डा, डॉ० रविन्द्र पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पथरगामा, दीपक कुमार, डी०पी०सी० एन०टी०ई०पी०, गोड्डा, संतोष सिंह, अडाणी पावर गोड्डा एवं अडानी पावर एवं एन०टी०ई०पी० के कर्मी उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ० अनन्त कुमार झा के द्वारा जिले के प्रबुद्ध एवं सम्पन्न नागरिकों, व्यवसाइयों, संस्था, कम्पनी, पंचायती राज के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि ज्यादा से ज्यादा टी०बी० रोगियों को गोद लेकर “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” को सफल बनाते हुए जिला को टीबी मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand