Search

July 1, 2025 10:58 pm

जिले के महेशपुर अंचलाधिकारी प्रजातंत्र में भी रोब रखते हैं राजतंत्र का

अशोक शर्मा

पाकुड़: जिले के महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल प्रजातंत्र में भी राजतंत्र का रोब रखते हैं।वे सीधे मुंह लोगो से करना उचित नहीं समझते हैं या फिर आम या खास लोगों से
मिलना नहीं चाहते। ये हम नहीं कहते उनकी गति विधि
बतलाती है। यदि एक पदाधिकारी की भावना ऐसी हो तो जनता उनसे क्या उम्मीद रख सकती है यह हर एक इंसान सोच सकता है ।वाकया शुक्रवार समय लगभग 12 साढ़े बारह बजे की है।राजधानी रांची से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक अखवार के जिला संवाददाता (वरिष्ठ पत्रकार ) कार्यालय महेशपुर पहुंचता है यह सोचकर की आज अंचलाधिकारी श्री मान रितेश जायसवाल जी से मिलकर अंचल क्षेत्र के कुछ हालातों की जानकारी ली जाय। पत्रकार मिलने के लिए साहब तक खबर भेजवाता है। पत्रकार को अंचलाधिकारी साहब के कक्ष तक जाने की इजाजत मिलती है और वह अंदर जाता है ।कमरे के अंदर कुल तीन लोग होते हैं जिसमें एक महिला और एक पुरुष तथा एक अंचल क्षेत्र के राजा अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल । महिला व पुरुष दोनों कम्पूटर पर कुछ काम कर रहे थे और अंचलाधिकारी कमरे के अंदर घुम रहे थे ।परिचय होते ही वे अपने आप को इतना व्यस्त र्दशाते हैं कि मानो—-।
इतने वे कह उठते हैं कि अभी तो हमारे उपर काम का इतना लोड़ है की क्या बताबें।सुखाड़ का काम चल रहा है।इतने मे वे कहीं फोन लगा देते हैं कहते हैं डी सी साहब खिसीया रहे है क्या।जरा ध्यान रखिएगा ।पत्रकार बुर्जूग था मामला भांप लिया और उठ खड़ा हुआ और कहा जरा आप अपना कंटेक्ट फोन नंबर दे दीजिए ।
बात कर लेगे ।अंचलाधिकारी कमरे में कम्पूटर पर काम कर रहे व्यक्ति की ओर इशारा कर कहते हैं उनसे ले लिजीए ।पत्रकार कहता है आप अपना दीजिए न।वे कहते हैं मेरा लेकर क्या कीजिएगा जो बात होगी इसके माध्मय कर लीजिएगा ।पत्रकार चल पड़ता है पिछे से साहब कहते हैं ले लीजिए मेरा ही ले लीजिए ।पत्रकार केवल इतना कह कर निकल पड़ता है की अब लेंगे ही नहीं। पत्रकार यह सोच कर पहुचा था कि राजस्व का मालिक अंचल में अंचलाधिकारी होते हैं।अंचल क्षेत्र से बहने वाली बांसलोई नदी में अवैध तरीके से बालू का उत्खनन व परिवहन यहां तीन चार महिनों को छोड़ कर हर साल आठ माह जारी रहता है । जबकि अवैध रुप से क्षेत्र में होने वाले उत्खनन और परिवहन के लिए अंचलाधिकारी जिम्मेदार होते है ,तो यह अवैध कारोवार यहां कैसे और क्यूं चल रहा है कोई भी समझ सकता है ।बस पत्रकार इस संबंध में ही अंचलाधिकारी महेशपुर से प्रतिक्रिया जानने के लिए ही पहलीबार अंचल कार्यालय पहुंचा था ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर