Search

July 30, 2025 11:00 pm

जमीन विवाद मामले में जांच करने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीण उलझे!

मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़बाद मोहल्ला में जमीन विवाद की जांच करने गई पुलिस को महंगा पड़ा । घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवन साह नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को आवेदन देकर थाना में शिकायत की थी। उसकी जमीन को जबरन हड़पा जा रहा है। सूचना पर थाना की पुलिस दल बल के साथ बड़बाद मोहल्ले गई। पुलिस को देख आदिवासी भड़क उठे । सैकड़ों महिला-पुरुष आदिवासी एकजुट होकर पुलिस के समक्ष पहुंचे । हो हंगामा शुरू हो गया । आसपास के लोग भी जमा हो गए। आदिवासियों ने कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन है। जमीन कारोबारी गलत ढंग से उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं । जिसने यह शिकायत किया है वह झूठा है । सूचना पर इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा एएसआई शौकत खान पहुंचे।आदिवासी महिला पुरुष को समझाया कहा कि उनकी जमीन को किसी को नहीं हड़पने देंगे ।उन्होंने कहा कि जिसने यह शिकायत की है । वह गलत है । ग्रामीणों को लगा कि पुलिस शिकायत करने वाला व्यक्ति को मदद पहुंचा रही है । ऐसा नहीं है । जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे!

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand