Search

July 30, 2025 11:02 pm

मूल्यांकन की समीक्षा को लेकर झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद के बैनर तले बैठक

दुमका

गोपीकांदर(दुमका):झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद के बैनर तले पचवाडा कोल ब्लॉक मेसर्स नवेली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड के द्वारा आगामी पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक से पहले चिन्हित गावों के रयतों द्वारा कुंडापाहड़ी में बुलाई गई बैठक।गोपीकांदर प्रखंड के कुंडापाहडी फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को कुंडापाहड़ के ग्राम प्रधान शिवधन हेंब्रम की अध्यक्षता में बीते एक दिसंबर को प्रखंड सभागार में पचवाड़ा कोल ब्लॉक मेसर्स नवेली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड द्वारा ओडमो पंचायत चिन्हित तीन गांवों कुंडापाहाड़ी, चिरूडीह, और मोहुलडाबर प्रधानों द्वारा सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन स्वीकृति हेतु लोकसूनवाई के दौरान तीनों गांवो के ग्रामीण ने बारी बारी कर अपनी बात रखी थी उन्हीं मूल्यांकन की समीक्षा को लेकर झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद के बैनर तले बैठक रखी गई। वही बैठक में शामिल मुन्ना मुर्मू ने कहा की मूल्यांकन स्वीकृति बैठक में प्रोजेक्ट चीफ जनरल मैनेजर सुरजीत दास द्वारा बताया गया था की तीनों गावों की किसी भी समस्या का समाधान प्रत्यक्ष रूप में सुलझाया जाएगा । परंतु कंपनी द्वारा जो भी कार्य हो रहा है उनके अनुसार चुने लोग गुप्त तरीके से किया जा रहा है। वही मंटू मरांडी ने कहा कि आगामी 26 दिसंबर निर्धारीत कंपनी और तीन गांवों के रैयतों के बीच होने वाली पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक पर इन बातों को रखा जाएगा। बैठक में कुंडापाहड़ी के प्रधान सहित चारूडीह के प्रधान दूरबीन मुर्मू, मोहुलडाबर के प्रधान बिनाज हांसदा, प्रेमलता मुर्मू, सलोमी हेंब्रम, रानू मुर्मू, मंटू मरांडी, देवीलन किस्कू,रमेश हांसदा, बच्चन हांसदा सहित तीनों गावों के सैकड़ों रैयत शामिल हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand