Search

June 27, 2025 11:31 am

हेल्प फॉर पीपल महेशपुर ग्रुप द्वारा कादेर शेख मानिकपुर का किया मदद

रिपोर्ट–धीरेन साहा

पाकुड़। महेशपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर मानिकपुर गांव के कादेर शेख का तबियत बहुत खराब है ये सूचना हेल्प फॉर पीपल महेशपुर ग्रुप को कुछ दिन पहले मिला फिर। ग्रुप के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की उस बुजुर्ग व्यक्ति से मिलकर हाल चाल जान कर कुछ माली मदद किया जाएगा ग्रुप के टीम द्वारा आज वहां जाकर मुलाकात कर उनके लिए एक चादर मॉर्जेम दा तरफ से और खाने का फल सूजन शेख के तरफ से और 3500 तीन हजार पांच सौ रुपया नगद राशि ग्रुप के तरफ से दिया गया इस नेक कार्य में हेल्प फॉर पीएम ग्रुप के तमाम साथियों का अहम योगदान रहा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर