


रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र रीवर साईड सौंदा दत्तो दामोदर घाट और चारी टुंगरी घाट से शाम ढलते ही बालू का तस्करी धड़ल्ले से जारी हो जाता है हैरान की बात यह है कि बालू कारोबारियों का बढ़ता मनोबल चरम सीमा पर है शाम के बाद अब दिन में भी जारी है अवैध बालू का ढुलाई बालू स्टोक करने का खेल। बालू तस्कर द्वारा क्षेत्र में लोगों से वसूल रहे हैं मनमानी दाम अभी वर्तमान में प्रति ट्रेक्टर 2500 से 3000 रुपए बालू बेचें जा रहें हैं। बालू का बढ़ता दाम सातवें आसमान छुने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों के बीच में चर्चा का विषय है कि जब सरकार द्वारा बालू उठाव पर रोक लगाई गई है फिर भुरकुंडा थाना क्षेत्र में क्यों अवैध बालू कारोबारियों द्वारा बालू उठाव कर मनमानी दाम वसूलें जा रहें हैं। आपको बताते चलें कि झारखंड सरकार प्रशासन द्वारा बालू घाटों का अभी तक किसी प्रकार नीलामी नहीं हुई है। लेकिन बालू के अवैध कारोबारियों द्वारा रीवर साईड सौंदा दत्तो और चारी टुंगरी घाट से बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। भले ही क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के लिए बालू नही मिल रहा हो। लेकिन मनमानी पैसे देने वाले के घर और ठेकेदारों की साइट पर शाम ढलते ही बालू पहुंच जाता है। मामले पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा लेकिन नकेल कसने में प्रशासन विफल नज़र आ रहे हैं। वहीं सीओ का कहना है कि कुछ लोगो को चिन्हित किया गया उन सब पर कार्रवाई की जाएगी