Search

July 31, 2025 4:01 am

रेलवे स्टीम कॉलोनी में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को स्कूल बस ने किया क्षतिग्रस्त।


फोटो :1 रेलवे गांधी चौक में स्थापित बस द्वारा क्षतिग्रस्त गांधी चौक चबूतरा।
पतरातू : प्रखंड क्षेत्र के पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी स्थित रेलवे डीजल कॉलोनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर अवस्थित गांधी चौक में स्थापित महात्मा गांधी की स्थापित मूर्ति के चबूतरे को सोमवार सुबह जिंदल स्कूल के बस ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ज्ञात हो कि उक्त जिंदल स्कूल बस प्रतिदिन बच्चों को लेकर डीजल कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय बच्चों को पहुंचाने एवं लाने के लिए जाती है। इस मामले को लेकर लोग रोष व गुस्से में नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद जिंदल स्कूल के किसी भी पदाधिकारी व जिंदल प्रबंधन के द्वारा अभी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के क्षतिग्रस्त मूर्ति के चबूतरे को देखने की जहमत भी नहीं उठाई गई है। इस तरह की घटना से यह प्रतीत होता है कि बस चालक राह चलते मुसाफिर को भी हानि पहुंचा सकते है और कोई भी पीड़ित के समस्या को लेकर आगे नहीं आता है। लेकिन इस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल को गाड़ियों से टक्कर मार ध्वस्त किए जाने पर पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand