मंडरो,साहिबगंज।जिला खनन टास्क फोर्स टीम के द्वारा रविवार की शाम मिर्जाचौंकी भगैया के उपरबंधा सड़क पर औचक छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान के दौरान टास्क फोर्स की टीम ने आठ ट्रकों को जब्त करते हुए कहा की सभी ट्रकों पर मिर्जाचौंकी थाना में कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।कार्रवाई के दौरान सदर एसडीओ राहुल जी आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, एवं जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार,एसडीपीओ राजेन्द्रर दुबे शामिल थे।पकड़े गये सभी ट्रकों को जब्त कर चेकनाका के समीप रखा गया है।बताया की सूचना मिल रही थी की भगैया चेकनाका से हो कर कई ट्रक ओवर लोड के साथ-साथ बिना माइनिंग चालान के चल रहा है। इसको लेकर ही यहां पर औचक छापेमारी कर आठ ट्रकों को पकडा गया ।पकड़े गये ट्रकों के पास कागजात और कई दस्तावेज की कमी थी।कहा की इस तरह के छापेमारी अभियान बीच-बीच में हमेशा होता रहेगा ताकि कहीं भी अवैध खनन और अवैध परिवहन का संचालन ना हो सके। वहीं मेहंदी पोखर स्थित भगैया चेकनाका का भी निरीक्षण किया गया।जहां चेकनाका पर उपस्थित मजिस्ट्रेट पवन कुमार दास को कई प्रकार का दिशा निर्देश भी दिया।मौके पर मिर्जाचौंकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन,अनुमंडल कार्यालय के आशिष मंडल,मिर्जाचौंकी थाना के कई पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
यूथ चैरिटी की तरफ से शमीम अख्तर ने पीड़ित व्यक्ति को किया रक्तदान
November 21, 2024
6:57 pm
चुनाव बाद तनवीर आलम पहुंचे पाकुड़, रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में हजारों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।
November 21, 2024
6:52 pm
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
November 21, 2024
6:51 pm