Search

July 1, 2025 11:13 pm

चोरों ने की सेंधमारी,20 लाख के महंगे मोबाइल की हुई चोरी।

सीसीटीवी में कैद में हुआ पूरा वारदात,बरहरवा थाना पुलिस जाँच में जुटी

बरहरवा, साहिबगंज।बरहरवा एवं रांगा थाना क्षेत्र में जहां बाइक चोर गिरोह से स्थानीय प्रशासन एवं लोग परेशान थे वही बुधवार की सुबह लगभग 4:00 बजे बरहरवा पतना मुख्य मार्ग बड़हरवा स्टेशन चौक के समीप कुणाल मोबाइल स्टोर से अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर लगभग 90 पीस स्मार्ट फोन्स जो लगभग 20 लाख रुपये की मोबाइल की चोरी कर ली गई है।जानकारी के अनुसार दुकानदार कुणाल भगत ने बताया कि रोजाना की भांति दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का लॉक टूटा हुआ है,सारे महंगे मोबाइल गायब है और मोबाइल के डब्बे दुकान में ही खाली फेक दी गई है है।घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उराँव,बरहरवा थाना प्रभारी सुनील कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन व पूछताछ में जुट गए है।मामले को लेकर बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उराँव ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है,जल्द से जल्द सभी चोर पुलिस के शिकंजे में होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर