Search

January 24, 2026 3:00 pm

मोबाइल दुकान में हुई चोरी।

तोफिक राज

पाकुड़।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांचकी पाकुड़ धूलियान मुख्य सड़क के समीप मोबाइल दुकान में चोरों ने अल्बेस्टर तोड़ कर चार पीस स्मार्ट फोन के साथ लगभग 10 हजार रुपया की चोरों कर ली,मोबाइल दुकान सद्दाम स्टोर के नाम से जाने जाते है। दुकान मालिक सद्दाम ने बताइए कि रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके मै घर चल गया सुबह करीब 8 बजे शटर खोल कर देख रहा हूं तो ऊपर अल्बेस्टर टूटा हुआ है तोड़फोड़ किय गया।जब दुकान के अंदर गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा है। दीवार सटे शीशा का अलमीरा टूटा पाया गया जिसमे से विवो कंपनी का 3 पीस फोन एवं ओप्पो कंपनी का 1 पीस फोन साथ ही करीब करीब 10 हजार रुपया चोरों के द्वारा उड़ा लिए गए।घटना का जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार को दी गई,थाना प्रभारी सतीश कुमार के निर्देश पर एoएसoआईo लियाकत अंसारी घटना स्थान पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया एवं सारी जानकारी प्राप्त की। एएसआई लियाकत अंसारी ने मोबाइल दुकानदार से एक लिखित आवेदन थाना में देने की बात कही और कहा की आपके आवेदन पर थाना जांच पड़ताल करेगी।

IMG 20230525 WA0035
IMG 20230525 WA0036
IMG 20230525 WA0034 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर