बजरंग पंडित
सीएस ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का दिया आश्वासन
पाकुड़: 108 के ड्राइवर और कर्मी को पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिल रही है। जिस कारण सभी की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है इसको लेकर के सभी चालक समेत कर्मियों ने की कार्यालय पहुंच इसकी जानकारी देने हेतु सीएस डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल से मिले। इससे मिलकर सभी कर्मियों ने अपने ऊपर बीत रहे आपबीती सुनाई। कर्मियों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस के तहत हम सभी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन एवं चालक पद पर कार्यरत है। विगत 05 माह से पाकुड़ जिला के तहत हमारा वेतन का भुगतान नही किया गया है।जिसके कारण हमारे जैसे अल्प वेतन पाने वाले कर्मीयों के सामने भुखमरी की संकट खड़ी हो गयी है। जबकि हमलोग दिन-रात 24 घंटे सेवा दे रहे है। हमसबों ने अपनी जान की परवाह किये वगैर सभी मरीजों को अपनी हर प्रकार की सेवाएँ प्रदान की। हमें विगत 05 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया हैं।वेतन के अभाव से हमारे सामने भुखमरी की स्थिति हो गयी है एवं हमसभी कर्मी अत्यंत तनाव में है।हम सभी को पीछले कुछ दिनों से वेतन भुगतान के बारे में पूछने पर अभी बोला जा रहा है कि अभी जल्द से वेतन भुगतान हो जायेगा।लेकिन किया नही जा रहा है। हमलोग बहुत समय से इंतजार करते आ रहे है। अब तक हमसब ने नौकरी खोने से डर रहे थे।कुछ भी करने पर हमलोगों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। हम सभी कर्मचारियों को 04 नवम्बर 2022 को ही कम्पनी टर्मिनेशन लेटर द्वारा दे दिया गया है।सभी कर्मचारियों का मासिक पीएफ का पैसा कटा जा रहा है।जबकि कर्मचारीयो का वेतन भुगतान नही किया जा रहा है।हमलोगो का वेतन भुगतान कई महिनों से समय-समय पर नहीं किया जा रहा है फिर भी हमलोग काम करते रहे क्योंकि हमारे कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड मिलटन सिंह द्वारा अश्वासन दिया जाता है कि बहुत जल्द ही इस पर सुधार हो जायेगा।पर अभी तक किसी भी तरह के कोई भी सुधार नही हुई।हमलोगो ने कोरोना काल में भी अपने जान जोखिम में डालकर अपना कार्य किया लेकिन हमें इसका कोई भुगतान नही किया गया।अब हम सभी कर्मचारियों का वेतन पुरी भुगतान की जाय। एवं मासिक वेतन भुगतान की जाय ।इस संबंध में हमलोगो ने पहले भी इसकी सूचना (Z.H.L) चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड राँची को दी है।लेकिन हमारे कम्पनी से हमें किसी प्रकार की सुधार नही हुई। सभी कर्मी व चालक ने सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल से अनुरोध किया है कि हमारा समस्त बकाया वेतन भुगतान किया जाए एवं हमलोगो का वेतन भुगतान समय समय पर किया जाय। सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि इस पर पहल की जा रही है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
बाइट- डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, सीएस पाकुड़।
