Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:47 am

Search
Close this search box.

पोचाथोल पंचायत में हुआ मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम

सतनाम सिंह

शवसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका में 75 स्वदेशी पौधारोपण, पंचप्रण शपथ, वीरों का वंदन

पाकुड़: आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत “मेरी मिट्टी, मेरा देश” अभियान की शुरुआत आज जिले भर के सभी पंचायतों में अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण कर किया गया। इसके तहत सदर प्रखंड के पोचाथोल पंचायत में भी कार्यक्रम की शुरुआत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर की गई। इसके पश्चात अमृत सरोवर चारों ओर 75 पौधे लगाए गए।साथ ही देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों की याद में स्थापित शिलापट्ट का अनावरण किया गया। साथी देशहित में अपना तन मन धन निछावर करने का शपथ भी लिया गया।मनरेगा के सहायक अभियंता से नोडल अधिकारी श्याम दत्त शुक्ला ने बताया कि उपायुक्त के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों एवं ग्रामों से मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले में उपलब्ध करवाना है तथा मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लिया जाएगा।तत्पश्चात संग्रहित मिट्टी को कलश में भरकर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर पंचायत सचिव प्रेमनाथ हंसदा,मुखिया पीटर मरांडी,
पंचायत समिति सदस्य गैना हेंब्रम, उपमुखिया प्रदीप सोरेन , वार्ड सदस्य चुड़की हंसदा समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर