बजरंग पंडित
Also Read: पाकुड़ के लाल ने जिले का नाम किया रोशन
पाकुड़ भाजपा नेत्री मीरा प्रवीण सिंह के नेतृत्व में नवी नगर पंचायत के खूंटापाड़ा में आज मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाला गया, केंद्र सरकार की योजना मेरी माटी मेरा देश के तहत 15 अगस्त घर घर तिरंगा लगाने को लेकर देश वासियों से अपील की गई है।भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, मीरा प्रवीण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता के ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा में बड चढ़ कर हिस्सा लिया। आज के इस अभियान में प्रसन्ना मिश्रा, सुबोध मंडल, अरुण चौधरी, कारण मंडल, गणेश रजक, नंदलाल ओझा, विजय गुप्ता एवं कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Posts

बिजली विभाग की फिर नई दलील — 15–20 दिन तक बिजली कटौती, जनता परेशान, मगर विभाग अपनी नाकामी छिपाने में व्यस्त










