Search

March 15, 2025 4:25 am

धनतेरस और भीड़ को देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए।

सतनाम सिंह

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहा एवं स्थानीय बाजार के दुकानों में धनतेरस को लेकर शुक्रवार को बाजार स्थित सभी दुकानों में काफी भीड़भाड़ देखा गया। इस दौरान लोग सोने चांदी , फ्रिज, अलमारी , भगवान की मूर्ति , पीतल, तांबा, कांसा, स्टील के बर्तन, घड़ी, घंटा, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, झाड़ू ,मिट्टी के दिये, चाइनीस विद्युत बल्ब, सजावट एवं डेकोरेशन के समान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, न जाने क्या-क्या सामान इत्यादि को लेकर लगभग सभी दुकानों में भीड़ देखी गई। साथ ही अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार कुछ ना कुछ अपने घर खरीद कर ले गए। इस दौरान धनतेरस को लेकर भीड़ भाड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा भीड़भाड़ इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी साथ ही चौक चौराहे पर भी पुलिस बल की तैनाती देखी गई।
*क्या है धनतेरस का महत्व*
पौराणिक हिंदू मान्यताओं के अनुसार धन्वंतरि को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है धनतेरस को उनके प्रगति उत्सव के रूप में मनाया जाता है इस दिन प्रदोष काल में माता लक्ष्मी भगवान गणेश, कुबेर एवं धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाती है एवं घरेलू उपयोग में आने वाले वस्तुओं की खरीदारी की जाती है ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन धनतेरस पर भगवान लक्ष्मी गणेश धनवंतरी की मूर्ति के साथ-साथ उनके वस्त्र, झाड़ू,सोने चांदी जेवरात, तांबा कांसा पीतल के सामग्री आदि खरीदना शुभ माना गया है। खरीदारी करने से संपत्ति में वृद्धि होती है। किसी भी प्रकार का कमी नहीं होती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर