Search

March 15, 2025 4:25 am

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में बैठक की।

धीरेन साहा

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा सभी विभागों के कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी 24 नवंबर से होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और अबुआ आवास योजना के सफल संचालन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर रणनीति तैयार की गई. बैठक में प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन करने, गांव स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. मौके पर प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू, उप प्रमुख नसीमा खातून, सीडीपीओ सावित्री देवी, बीस सुत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद, नसीम अहमद, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल सहित अन्य अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर