प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा पाकुड़। एक बार फिर लिट्टीपाड़ा में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं मामूली सा चाय दुकान पर भी चोरों द्वारा रजनीगंधा,पावरोटी, बिस्कुट सहित अन्य सामानों की चोरी होने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर पुलिस के लिए सर दर्द बन गया हैं। दुकानदार लिट्टीपाड़ा निवासी मंटू कुमार मंडल ने बताया कि हमे घटना की जानकारी तब हुआ जब प्रत्येक दिन की तरह रविवार अहले सुबह दुकान खोलने पहुंचा। तब देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान में रखा बिस्कुट,पावरोटी, रजनीगंधा सहित अन्य सामान की चोरी हो गया। उन्होंने कहा अनुमानित दाम लगभग पंद्रह हजार होगा।बता दें कि बीते शनिवार को भी हिरणपुर निवासी राजेश वर्धन का कपड़ा दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग पैतालीस हजार का वस्त्र जैसे पेंट शर्ट,साड़ी, धोती, लूंगी सहित अन्य सामान की चोरी की थी।इस मामले में थाना प्रभारी अरुणिमा बागे मामले को लेकर गंभीर है।चोर की गिरोह तक पहुंचने के लिए तहकीकात में जुट गए है।