Search

March 15, 2025 4:25 am

बिरसा मुंडा मेमोरियल क्लब रोलाग्राम की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेल आयोजित

ईकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के रोलाग्राम पंचायत के बिरसा मुंडा मेमोरियल क्लब के ओर से सोमवार को तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल खेल का आयोजन किया गया.जिसमे कुल 8 टीमों के बिच मुकाबला हुआ.फाइनल खेल मे मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,जिला बीस सूत्री सदस्य जेम्स सुशील हेमब्रम,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम,प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अख़लाकुर अंसारी सहित अन्य शामिल हुए. खेल कमिटी के अध्यक्ष संदीप कुमार टुडू ने जानकारी देते हुए बताया की फुटबॉल खेल तीन दिनों से चली आ रही है ओर आज फाइनल मुकाबला मुखिया टीम बाबूदहा वनम तेलियापोखर टीम के बिच हुआ जिसमे बाबूदहा की टीम ने तेलियापोखर टीम को एक गोल से पराजित किया. वही विजेता मुखिया टीम बाबूदहा को 30 हजार रूपये एवं बाकि 8 टीम खेल मे शामिल नहीं हुए जिस कारण सहानुभूति के लिए उपविजेता तेलियापोखर टीम को 5 हजार रूपये नगद मुख्य अतिथिओ के हाथो देकर पुरुषकृत किया.मौक़े पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से युवाओं को अपना प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपनी अलग पहचान बना सकते है. इसलिए खिलाड़ी खेल का अभ्यास जारी रखे.इस अवसर पर ग्राम प्रधान अन्थोनी मुर्मू, शिब मुर्मू, जोगेन किस्कू,बिनय मुर्मू,मलेश्वर मरांडी, श्रीनाथ सोरेन, ओम प्रकाश मरांडी,सीरील हांसदा,किलहो हांसदा,दिनेश बास्की,स्टेफन टुडू,रोहित कुमार समेत सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर