[ad_1]
मुंबई. 90 के दशक में बॉलीवुड का स्वरूप वैसा नहीं था, जैसा आज है. अंडरवर्ल्ड के काले साये में फलता-फूलता बॉलीवुड नए-नए हीरो और हीरोइन्स जनता के सामने ला रहा था. इसी बीच कैटरीना कैफ की तरह 90 के दशक में भी एक विदेशी हीरोइन का जलवा बॉलीवुड पर छाने लगा था.
इनका नाम था मिंकी बरार. मिंकी बरार का जन्म जर्मनी के फ्रेंकफुट में 4 नवंबर 1980 को हुआ था. कच्ची उम्र में ही मिंकी बरार ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया. साफ रंग, खूबसूरत चेहरा और दिलकश अदाओं की दम पर मिंकी बरार ने 29 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
90 के दशक में दीं हिट फिल्में
मिंकी की बतौर हीरोइन कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रहीं. लेकिन मिंकी का करियर नेपोटिज्म की भेंट चढ़ गया. मिंकी बरार ने 1993 में फिल्म ‘प्यार का तराना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद से मिंकी के करियर का ग्राफ ऊपर बढ़ने लगा. साल 1993 में मिंकी ने ‘बेवफा के खातिर’ फिल्म में दमदार अभिनय किया. इसके बाद 1994 में गैंग्सटर, 1996 में हिम्मत और जंग फिल्म में बतौर हीरोइन काम किया है. साल 1997 में चंद्रलेखा फिल्म में मिंकी बरार ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा.
1 के बाद 1 दमदार किरदार कर लूटा लोगों का दिल
मिंकी बरार ने 1998 में ‘सात रंग के सपने’, 1998 में यमराज, है ना, हम आपके दिल में रहते हैं, राजा कुमारुडु और मां कसम जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. हालांकि 1990 का दशक खत्म होने से पहले ही मिंकी के करियर में डाउनफॉल आने लगा. बॉलीवुड में बह रही नेपोटिज्म की बयार में मिंकी का करियर भी बहने लगा.
मिंकी बरार की कुछ फिल्में हिट होने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में काम की कमी होने लगी. मिंकी ने 2000 के दशक में अजनबी, राज और कठपुतली जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि साल 2006 में मिंकी ने कठपुतली के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. मिंकी ने अपनी फिल्म कठपुतली को खुद ही प्रोड्यूस किया था. हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जलवा नहीं दिखा. इसके बाद मिंकी ने बॉलीवुड को टाटा कर दिया. 90 के दशक की कैटरीना का करियर नेपोटिज्म की भेंट चढ़ गया.
.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 22:06 IST
[ad_2]
Source link