Search

July 27, 2025 4:33 pm

प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ कमेटी एवं पूनर्गठन को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है।

राजकुमार भगत

पाकुड़। गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक के नेतृत्व मे पंचायत पृथ्वीनगर में बूथ कमेटी का पूनर्गठन किया गया मौके पर ही प्रखंड अध्यक्ष ने बूथ कमेटी को कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया साथ ही और नए लोगों को कांग्रेस पार्टी में जोड़ने का काम किया एवं मन लगाकर कार्य करने को कहा Iजिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि गुलाब अहमद, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम, रामविलास महतो, मोतिउर रहमान, महबूब आलम I
मौके पर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल हक साहेब, मुखिया प्रतिनिधि सेलिम सेख, बसिरुल हक , कौसार मौलवी, मोनिरुल हक, नुरुल हक, उमर फारूक सेख सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे I

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर