Search

July 27, 2025 6:31 pm

एमवीआई ने कागजात के अभाव में गिट्टी लदा ट्रक को किया जब्त

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) एमवीआई सुदीप कुजूर ने बुधवार देर रात गिट्टी लदा ट्रक बीआर 10जीबी1290 को कागजात के अभाव में जब्त कर लिट्टीपाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के क्रेशर से गिट्टी लोड कर गोड्डा की ओर जा रहा था गोविंदपुर साहेबगंज हाईवे गम्हरिया के समीप एमवीआई ने रोककर ट्रक चालक से आवश्यक कागजात की मांग किया परंतु चालक द्वारा प्रयाप्त कागजात नहीं दिखा पाया। एमवीआई सुदीप कुजूर ने बताया कि प्रयाप्त कागजात के अभाव में जब्त किया गया है आगे फाइन के पश्चात् छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर