प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने माला पहनाकर किया पार्टी में स्वागत।
अमर भगत
अमरापडा प्रखंड अध्यक्ष समवेल सोरेन को अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद समवेल सोरेन ने पूर्व जिला अध्यक्ष पर्देश महासचिव उदय लखमानी से मिलकर आशीर्वाद लिया और लखमानी जी ने माला पहनाकर बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए आशीर्वाद दिया कहा की संगठन मजबूत जब मजबूत होगा तभी आपको मजबूती मिलेगी और किसी व्यक्ति की पहचान संगठन से होता है मेरा आशिर्वाद रहेगा आपके ऊपर आप कांग्रेस को मजबूत करे ओर माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब ने अनेकों जनउपयोगी कार्य कर रहे है उसे जनता को बताए प्रदेश से पत्र आने के बाद आज समवेल सोरेन जी ने परदेश महासचिव से मिलकर बताया की बहुत दिनो से श्री लखमानी से मेरा संबंध है आज उनका मार्गदर्शन मिला है उम्मीद है की इनके मार्गदर्शन से संगठन को मजबूती लाने में मदद मिलेगा अमरापडा प्रखंड प्रभारी जिला परिषद सदस्य मंजुला हसदा जिला महासचिव सोनू आलम जिला सचिव मोफीज अंसारी जिला उपाध्यक्ष आलोक जाय पॉल उपस्थित थे
