Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:22 am

Search
Close this search box.

राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के पाकुड़ आगमन को लें डीसी ने की प्रेस वार्ता

पाकुड़ में मुख्यमंत्री 25 को 66 करोड़ 76 लाख की योजना का करेंगे उद्घाटन, 87 करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास:डीसी

सतनाम सिंह

पाकुड़: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 66 करोड़ 76 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और 87 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे। साथ ही 126 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण 10 हजार लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी और कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर स्थल निरीक्षण और समीक्षा के बाद डीसी मृत्युंजय बरनवाल ने गुरुवार को सूचना भवन में प्रेस मीट कर जानकारी दी।डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 नवंबर को ही अपराह्न 4 बजे हेलीकॉप्टर से साहिबगंज से पाकुड़ पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।25 नवंबर को बाजार समिति प्रांगण में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में भाग लेंगे। डीसी ने बताया कि इस बार पंचायत स्तर पर 24 से 29 नवंबर तक आयोजित शिविर में लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक लोग शिविर में भाग लेकर लाभ ले इसका भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। खासकर इस बार राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई अबुवा आवास योजना अगले 3 वर्ष में 8 लाख लोगों को देने की योजना है।तीन रूम का आवास 2 लाख की लागत की होगी। इस योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों में खासकर आवास विहीन, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित, बंधवा मजदूर और आदिम जनजाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार की दूसरी बड़ी योजना गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों को 4% के ब्याज पर 15 लाख का लोन देने का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 25 को ही अपराह्न साढे तीन बजे रांची लौट जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर