Search

July 27, 2025 7:03 pm

501 महिलाओ व कन्याए ने मिलकर निकाली कलश शोभा यात्रा

बजरंग पंडित

महेशपुर प्रखंड के हाटपाडा स्थित शिवमंदिर परिसर में गुरूवार को श्रीराम कथा समिति महेशपुर की ओर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 501 महिलाओ व कन्याए शामिल हुई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर राजबाडी बांसलोई नदी घाट पहुचा जहा से पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ महिलाए कलश में जल भरते हुए बैंक रोड, तावारीपाडा, दत्तापाड़ा होते हुए मंदिर परिसर कथावाचन स्थल पहुँचा। श्रीराम कथा समिति के बिक्की राय , सुभम भगत ने बताया कि आज से सात दिनो तक रामकथा संगीतमय प्रवचन शुरू हो गया। कथा वाचन पंडित रविशंकर ठाकुर द्वारा किये जाएगे। मौके पर संरक्षक अशोक वर्मा, बीरबल प्रसाद समेत कई सदस्य सक्रिय दिखे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर