Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:42 am

Search
Close this search box.

अज्ञात बीमारी से लिट्टीपाड़ा के बड़ाकुटलो गांव में पांच नाबालिक की मौत

विश्व आदिवासी आकील ऐभेन संगठन ने कैंप लगाने को लेकर उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ा कुटलो गांव में लगातार पांच दिनों के बीच अज्ञात बीमारी से पांच बच्चें की मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर विश्व आदिवासी आकील ऐभेन संगठन के बैनर तले गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ विभाग का कैंप लगा कर जांच कराने का आग्रह किया हैं। संगठन के अध्यक्ष संजय किस्कू ने बताया कि बड़ा कुटलो गांव में 17नवंबर से 22नवंबर के बीच पांच बच्चें की मृत्यु हो चुकी हैं, और अभी भी कई अज्ञात बीमार से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा ज्यादातर दस वर्ष तक के बच्चे अज्ञात बीमार के शिकार हैं।उस गांव में अभी तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। जिससे पुरे ग्रामीण भयभीत हैं।उन्होंने कहा विश्व आदिवासी आकील ऐभेन संगठन के बैनर तले उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर यथा शीघ्र बड़ा कुटलो गांव में स्वास्थ्य विभाग का टीम भेजकर ईलाज कराने का आग्रह किया है। मौके पर संगठन के सचिव अब्राहम मुर्मु, संतोष मरांडी, लूकस हांसदा, जेम्स पहाड़ियां, संजय मड़ैया, सोनालाल मड़ैया आदि मौजूद थे।

अज्ञात बीमारी से हुए मृत बच्चें की सूची
1.छीता हांसदा,पिता–मांझी हांसदा, उम्र 12वर्ष
2.डेतबाबू मरांडी,पिता –विजय मरांडी, उम्र 3वर्ष

  1. लील मुनि मुर्मु,पिता–रजीम मुर्मु,उम्र 3वर्ष
  2. सुनीता मुर्मु,पिता–बुदराय मुर्मु,उम्र2वर्ष
  3. माइकल मरांडी,पिता–लखीराम मरांडी, उम्र 5वर्ष

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर