Search

July 27, 2025 1:15 pm

बीडीओ ने मुखियाओं को जीपीडीपी की दी ट्रेनिंग

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को पाकुड़ प्रखंड एवं हिरणपुर प्रखंड के मुखियाओं को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने मुखियाओं को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। बीडीओ ने कहा कि गांव के विकास करने में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान का महत्वपूर्ण योगदान होता है।ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान तैयार करने में गांव के विकास से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान रखना चाहिए।ग्राम पंचायत को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार ने ग्राम पंचायत विकास योजना को लागू किया है।बीडीओ ने बताया कि जीपीडीपी के तहत नाला निर्माण, पीसीसी सड़क, साफ-सफाई, पेयजल के अलावे अन्य कार्य में 15 वें वित्त की राशि को खर्च किया जा सकता हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर