Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:13 pm

Search
Close this search box.

‘मैं वांटेड हूं, पुलिस मुझे खोज रही है’, दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में किया सरेंडर

[ad_1]

जमुई. बिहार के जमुई जिला के गरही थाना के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त कृष्णा रविदास जमुई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. दारोगा हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त कृष्णा रविदास कोर्ट में अपने वकील के साथ पहुंचा और सरेंडर कर दिया. दारोगा की हत्या कर पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त कृष्णा रविदास ने पुलिसिया दबिश और छापेमारी के कारण 10 दिनों के बाद अंततः सरेंडर कर दिया.

शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के बाद के अचानक कोर्ट पहुंचकर कृष्णा रविदास ने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने के बाद कोर्ट में मौजूद पुलिस कर्मियों ने न्यायालय के आदेश के बाद उसे अपने कब्जे में लेते हुए कोर्ट परिसर के हाजत में बंद कर दिया. हाजत जाने के दौरान जब कृष्णा रविदास से पूछा गया तो वह अपना मुंह नहीं खोला. इस बारे में कृष्ण रविदास के वकील प्रसिद्ध नारायण सिंह ने बताया कि वह अपने चैम्बर में बैठे थे, तभी कृष्णा रविदास आया और बोला कि वह वांटेड है और पुलिस उसे खोज रही है. वह चाहता है कि कोर्ट में सरेंडर करे. फिर अधिवक्ता का फर्ज निभाते हुए कृष्णा रविदास को कोर्ट में आत्मसमर्पण कराया गया.

मालूम हो कि 14 नवंबर को दारोगा की हत्या के बाद कृष्णा रविदास पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई तो कर ही रही थी, कुर्की-जब्ती के लिए गुरुवार को उसके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया था. 14 नवंबर को अवैध बालू खनन को लेकर कार्रवाई करने के दौरान ट्रैक्टर से रौंदकर दारोगा प्रभात रंजन की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने फरार चल रहे कृष्णा रविदास की पत्नी चिंता देवी, मां झुलिया देवी, पिता दशरथ रविदास और भांजा पवन दास को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस मामले में एक और अभियुक्त मिथलेश ठाकुर को भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजा चुकी है.

Tags: Bihar News, Jamui news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर