Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:43 pm

Search
Close this search box.

‘आउट होने वाला बॉल क्‍यों काउंट करना’, ‘सूर्या’ ने क्‍यों कहा ऐसा, देखें VIDEO

[ad_1]

हाइलाइट्स

बीसीसीआई ने सूर्या से सवालों का एक वीडियो किया है पोस्‍ट
स्‍कोर के बारे में पूछे सवाल पर कहा था-41 बॉल पर 80 रन
42 बॉल बताए जाने पर मजाकिया लहजे में कही थी यह बात

नई दिल्‍ली. रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Match) को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में कप्‍तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 80 रन की पारी खेली.उनके अलावा युवा ईशान किशन (Ishan Kishan) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. मैच में रिंकू की ओर से खेली गई नाबाद पारी के बारे में ‘सूर्या’ने कहा, ‘यह दबाव की स्थिति थी लेकिन जब वह (रिंकू) बैटिंग के लिए आए तो बेहद शांत थे. उन्‍होंने जिस तरह का कम्‍पोजर दिखाया, वह सराहनीय है.’

विशाखापटनम में गुरुवार के इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए जोस इंग्लिस के 110 और स्‍टीव स्मिथ के 52 रनों की मदद से 20 ओवर्स में 208 रन बनाए. जवाब में कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के 80,ईशान किशन के 58 और रिंकू सिंह के नाबाद 22 रनों की मदद से टारगेट आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

‘रिंकू को गले लगाने वाले इस शख्‍स ने बदली उनकी तकदीर’, DK ने शेयर की स्‍टोरी

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने X पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें सूर्यकुमार विभिन्‍न प्रश्‍नों के जवाब दे रहे हैं. पोस्‍ट का हेडिंग है-टीम इंडिया के कप्‍तान के तौर पर पहला मैच में सूर्या के लिए अतिरिक्‍त चुनौती लेकर आया,SKY अपनी मैच जिताऊ पारी के बारे में कितनी अच्‍छी तरह से जानते हैं.

वर्ल्‍डकप ट्रॉफी पर पैर रखने के मिचेल मॉर्श के व्‍यवहार पर भड़के शमी

सूर्यकुमार ने उनका स्‍कोर पूछे जाने पर कहा-41 बॉल पर 80 रन. जब यह बताया गया कि उन्‍होंने 42 बॉल खेली हैं जो SKY ने मजाकिया लहजे में कहा-आउट होने वाला बॉल क्‍यों काउंट करना. इस पारी के दौरान लगाए गए चौकों (9) और छक्‍कों (4) की संख्‍या उन्‍होंने सही बताई. पारी का स्‍ट्राइक रेट पूछे जाने पर भी सूर्या ने सही जवाब (190.47) देते हुए बताया कि अभी यह आने के पहले टीवी पर देखा है.

WC फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग क्‍यों चुनी, अश्विन ने बताया यह कारण

अपनी 80 रनों की पारी को ‘सूर्या’ ने बेखौफ बताया. ईशान किशन के साथ अपनी साझेदारी के बारे में कहा कि उसने मुझे फीयरलेस होने में मदद की.उसकी पारी बेहद महत्‍वपूर्ण रही. ड्रेसिंग रूम में तनावभरे क्षणों का जिक्र करते हुए कहा कि थोड़ा सा तो ये रहता ही है क्‍योंकि ड्रेसिंग रूम में ज्‍यादा अनुभव नहीं है लेकिन सारे लड़के उत्‍साहित थे लेकिन जब यह स्‍कोर देखा तो सबने यही कहा कि यह मैच जीतेंगे तो मजा आ जाएगा. सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि भारत की कप्‍तानी करके बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं.कप्‍तान के तौर पर पहले ही मैच में योगदान देकर खुश हूं. देखता हूं कि दूसरे मैच तक कैसा चलता है?

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Suryakumar Yadav



[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर