Search

March 15, 2025 12:10 am

समोसा प्रेमियों के लिए बेस्ट है ये जगह, सुबह 6 बजे से लग जाती है लोगों की लाइन, जानिए लोकेशन

[ad_1]

आशुतोष तिवारी/रीवा. यदि आपकों भी लजीज स्वादिष्ट समोसा खाना है तो आप मध्यप्रदेश के रीवा शहर चले आइए. समोसा और उसके साथ मिलने वाले अंचूर और टमाटर की चटनी के स्वाद को आप कभी नहीं भूल पाएंगे. इस शहर को द सिटी ऑफ समोसा भी कहा जाता है. समोसे का नाश्ता यहां बेहद मशहूर और प्रचलित है. सुबह से लेकर रात तक शहर के मुख्य सड़क चौराहों से लेकर बस्तियों के तंग गलियों में आपको आसानी से समोसा मिल जाएगा.

इस बात से आप ये अंदाजा लगा सकते है कि यहां के लोगों को समोसा कितना पसंद है. आज हम बात करते है रीवा की कुछ मशहूर समोसे की दुकान की. इन दुकानों में सुबह 6 बजे से ही समोसा प्रेमियों की लाइन लग जाती है.समोसे की कीमत भी 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक होती है.

1.आंटी का समोसा – शहर के न्यू बस स्टैंड समान तिराहे में मिलने वाले आंटी के समोसे का स्वाद के मामले में कोई जवाब नहीं है.यहां मिलने वाला समोसा स्वाद में इतना लजीज होता है कि सुबह से ही यहां समोसा प्रेमियों की भीड़ लग जाती है. समोसे के अलावा आंटी की टमाटर की चटनी भी फेमस है.पिछले 14 सालों से आंटी अंकल मिलकर लोगों को समोसा खिला रहे है.
2. बेनाम समोसा – रीवा शहर में समोसा की ये दुकान पिछले 15 सालों से अपने स्वाद का जलवा बिखेर रही है.पहले इस दुकान का पता बजरंग नगर में हुआ करता था. लेकिन अब यह दुकान न्यू बस स्टैंड के पास V2 मॉल के सामने आ गई है. खास बात यह है की यहां समोसे के साथ मटर या चाट नहीं मिलाया जाता. यहां का सादा समोसा अंचूर की चटनी के साथ खूब पसंद किया जाता है.
3. नाम का गजब समोसा – यह दुकान शहर के बजरंग नगर गेट के पास है.मटर समोसा के लिए ये दुकान रीवा में जानी पहचानी जाती है. लोगों के द्वारा यहां मिलने वाले मटर समोसा और चटनी को काफी पसंद किया जाता है. अक्सर यहां समोसा प्रेमियों की भीड़ देखी जाती है.
4. पप्पू समोसा – समोसे की यह दुकान अवधेश प्रताप सिंह स्टेडियम के पास चुंगी नाका में है. यहां मिलने वाले दही समोसा को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. कई प्रकार की चटनी भी यहां मिलती है. लेकिन सबसे ज्यादा समोसे में दही और मिर्च की चटनी को पसंद किया जा रहा है. पिछले 10 सालों से इस स्वाद के दुनिया में इस दुकान का जलवा कायम है.
5. जय वैष्णो माता समोसा – रीवा शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग में यह दुकान स्थित है. यहां के समोसे को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. हर वक्त यहां पर समोसा प्रेमियों की भीड़ दिखाई देती है. यहां समोसे के साथ साथ आलू बड़ा को भी काफी पसंद किया जाता है.

.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 08:21 IST

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर