Search

July 28, 2025 5:06 am

डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

राजकुमार भगत

पाकुड़। उपायुक्त- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने मंगलवार को ईवीएम वेयर हाउस के ऊपरी एवं नीचले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस* के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी से लिया।
उन्होंने वहां रखे ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। उल्लेखनीय हो कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मंत्री मंडल (निर्वाचन) विभाग को समर्पित करना होता है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया तथा प्रतिवेदन मंत्री मंडलयह (निर्वाचन) विभाग झारखंड रांची को भेजने का निर्देश दिया।
मौके पर मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand