Search

July 28, 2025 5:05 am

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य जहांगीर आलम ने कैंसर पीड़ित के लिए किया रक्तदान

बजरंग पंडित

पाकुड़ :- सोनाजोरी सदर अस्पताल मे इलाजरत ईलामी के सादिकुल इस्लाम 55 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज बिहार पटना मे हों रहा है वह पर ए बी पॉजिटिव खून नहीं मिल पा रहा था परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव से संपर्क किया, सचिव बानिज शेख ने पेसेंट क़ो पाकुड़ मे एडमिट होने का सलाह दिया और कहा खून का इंतजाम कर देंगे तभी चांचकी के युवा एक्टिव सदस्य जाहेद आलम सूचना के मुताबिक जहांगीर आलम क़ो लेकर पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान करवाया तब जाकर समय पर इलाज हों पाया |
परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों क़ो ढेर सारी दुआए साथ बेहतर कार्य का शुभकामनायें दिए | जाहेद आलम ने कहा नेक कार्य मे मेरा हमेशा योगदान समाज के हित मे रहेगा कभी भी कही भी, रक्तदान महादान मौक़े पर परिजन, कर्मचारी पियूष दास और जाहेद आलम मौजूद रहे है |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand