Search

July 28, 2025 4:58 am

बच्चों के बीच ड्रेस, स्वेटर व जूता-मौजा वितरित

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाडांगा में मंगलवार को प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के कुल 96 बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता, मौजा व स्वेटर वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक रियाजुद्दीन अहमद, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अली अकबर एवं अन्य शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस, जूता,मौजा व स्वेटर का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रियाजुद्दीन अहमद ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के नामांकित कुल 96 छात्र-छात्राओं को स्वेटर ,स्कूल ड्रेस, मोजा एवं जूता दिया गया। मौके पर शिक्षक चंद्रशेखर मंडल, सुफीउल आलम, जहांगीर शेख, समसुल आलम, शैंपू बेगम, जबा प्रमाणिक, नाजिया सुल्ताना,टुसी खातुन एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand