बजरंग पंडित
महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 एम्बुलेंस निशुल्क सेवा के तहत एम्बुलेंस कर्मी दीनानाथ देव हेल्पलाइन काॅल पर प्रसव माता को लाने के लिए महुलबोना गया हुआ था जहा से महेशपुर अस्पताल लाने के क्रम में प्रसव माता का प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ा देख एम्बुलेंस के ईएमटी टिंकू सौरेन एम्बुलेंस को चंद्रपुरा के पास रुकवाया और पायलट और परिजन के साथ मिलकर वाहन के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया और बाद में महेशपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सक ने जांच कर बच्चा और मां को स्थिति सामान्य बताया।