Search

October 15, 2025 2:17 am

लोन देने दिलाने के नाम पर लाखो रुपया की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

माइक्रो फाइनेंस नामक कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 300 महिलाओं से की है ठगी।

सतनाम सिंह

पाकुड़ से बड़ी खबर जहाँ लोन दिलाने के नाम पर लाखो रुपया की ठगी की गई हैं …पाकुड़ साहेबगंज दुमका जिले के लगभग 300 महिलाओं से लोन देने के नाम पर लाखों रुपया की ठगी गई हैं… सभी महिलाओं से खाता खोलने एवं इंश्योरेंस के नाम पर 3050 रुपया करके लिया गया हैं…सभी को 65000 रुपया करके लोन देने की बात कहीं थी… ठगी की शिकार हुई महिलाएं के अनुसार अधिकार माइक्रो फाइनेंस नामक कंपनी की कर्मी गांव जाकर 65000 रुपया करके लोन देने के बाद कहीं थी .. साथ ही खाता खोलने के नाम पर 3050 लगने की बात कहीं थी …. जिसके बाद महिलाएं लोन लेने के लिए तैयार हो गई और 3050 रुपए करके जमा कर दी…3050 का रसीद भी दिया गया है… सभी महिलाएं को 8 दिसंबर को लोन के लिए शहरकोल ऑफिस बुलाया गया था.. इसके बाद आज सभी महिलाएं अधिकार माइक्रो फाइनेंस ऑफिस शहरकोल पहुंचे… जहाँ ऑफिस बंद पाया गया… कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब ऑफिस नहीं खुली तब इन महिलाओं को लगा कि उनके साथ ठगी की गई है.. फिलहाल इसको लेकर नगर थाना पर लिखित शिकायत करने की बात कही है,नगर थाना प्रभारी सह निरीक्षक मनोज कुमार, एसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ शहरकोल माइक्रो फाइनेंस के ऑफिस पहुंचे जहां ऑफिस के गेट पर ताला लगा हुआ था,फोन भी लगाया गया लेकिन कोई उचित जवाब नही मिला,नगर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी के निर्देश पर ऑफिस के दो गेट पर ताला बंदी करवाया और मकान मालिक को कड़ा निर्देश दिया गया की माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कोई भी आदमी आए तुरंत इसकी खबर थाना को सूचित किया जाए,अन्यथा मकान मालिक के उपर करवाई की जायेगी।

IMG 20231208 WA0015
IMG 20231208 WA0016 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर