पाकुड़ (प्रशांत मंडल)
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)थाना क्षेत्र के हिरणपुर लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क नवाडीह गांव के समीप शनिवार अहले सुबह एक भैंस का बछड़ा हाइवा की चपेट में आ गया जिससे बछड़ा का मौत घटनास्थल पर ही हो गया।इसके बाद आक्रोशित भैंस मालिक नवाडीह चितान टोला निवासी लखीचांद हांसदा सहित नवाडीह के ग्रामीणों ने दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगा। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता शिवचरण मालतो एवं साहेब हांसदा मौजूद थे।सड़क जाम होने से सड़क पर गाड़ी की लम्बी कतारे लग गई। भैंस मालिक ने कहा जब तक मुझे उचित मुवावजे नहीं मिलेगा तब सड़क जाम रहेगा। इधर भाजपा नेता शिवचरण मालतो ने कहा कि आज बछड़ा की जान हाईवा की वजह गई है कल फिर किसी मनुष्य का जान जाएगा। इस प्रकार की घटना से प्रशासन को कोई मतलब नहीं हैं। जबकि लिट्टीपाड़ा होकर कोयला डंफर की रूट नहीं है फिर भी बेधड़क सुबह से रात तक सड़क पर दौड़ते रहती है।अनाधिकृत कोयला डंपर चलने से आए दिन कोई कोई घटना होते रहती हैं। इसको लेकर पूर्व में भी लिट्टीपाड़ा में चक्का जाम किया गया था जिसको लेकर सहमति बनी थी कि कोयला डंफर को इस रूट से चलने नहीं दिया जाएगा। आज इस दुर्घटना का कारण प्रशासन की लापरवाही प्रतीत होता हैं। मौके सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे