Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:41 am

Search
Close this search box.

प्रखंडों एवं नगर परिषद में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

राजकुमार भगत

पाकुड़ । शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम आयोजन पाकुड़ प्रखंड के रामचन्द्रपुर पंचायत, हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत, अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिंगारसी पंचायत, महेशपुर प्रखंड के चंडालमारा पंचायत, पाकुड़िया प्रखंड के बीचपहाड़ी पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जहां विभिन्न योजनाओं व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही कई योजनाओं की स्वीकृति व समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया।उक्त कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजनांतर्गत लाभुकों के कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया।कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, संबंधित पंचायतों के कार्यकारी मुखिया, विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी ग्रामीण जनता समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर