छोटी-छोटी गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का होगा काम:प्रो. स्टीफन मरांडी
इकबाल हुसैन
महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने शनिवार को महेशपुर में 9 अलग-अलग सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखा.विधायक ने महेशपुर पीडब्लूडी रोड महेशपुर पाकुड़िया हाथी मारा मोड़ से तेलियापोखर नवोदय विद्यालय तक, हाथी मारा पीडब्लूडी रोड से खगड़ा भाया मानिकपुर तक, जियापानी से अहिल्यापुर तक,पोडरा से खेराबनी तक, मुर्गा दंगा से नयाग्राम तक के अलावे अन्य कल 9 सड़कों का शिलान्यास किया। मुर्गा दंगा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्रति संवेदनशील और संकल्पित है।महेशपुर और पाकुड़िया क्षेत्र में जो भी गांव अब तक पक्की सड़क से छूटा है उसे जल्द ही स्वीकृति दिलाकर पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक प्रो.मरांडी ने लोगों को कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग ले और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। शिलान्यास कार्यक्रम मे जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिस्टमणि हेमब्रम ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार चुनाव के वक्त जनता से किए गए वादे को धरातल पर उतरने का काम कर रही है। एक गांव को सड़क से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भाग ले और अधिक से अधिक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले। शिलान्यास के मौक़े पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेंब्रम,सचिव माइकल हेंब्रम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोशीफिना हेमब्रम,जिला परिषद सदस्य बैधनाथ कोड़ा,प्रखंड उपाध्यक्ष बुदल यादव, रुहुल अमीन, जेम्स सुशील हेमब्रम,गोलाक सिंह,योगेंद्र मुर्मू,अरसाद मण्डल,तारीख अंसारी,निर्मला मुर्मू,संतोष हेमब्रम, देबिधन टुडू साइमन मुर्मू,मजिबूर रहमान,राजू अंसारी, शेंटू शेख, जाबिर अली,मिलन शेख,जोशीमुद्दीन शेख,मैनुद्दीन आंसरी,कालिदास सोरेन,फूलटन शेख सहायक अभियंता विजय कुमार सिंह,अभियंता धर्मदास कुजूर, संवेदक सत्य कंस्ट्रक्शन मौजूद थे।