राजकुमार भगत
Also Read: जिला परिषद अध्यक्ष की पहल से 24 घंटे में लगा बिजली ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी की लहर।
संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल का पाकुड़ शुभागमन हुआ। प्रशासनिक कार्यक्रम के तहत आयुक्त श्री डाडेल के पाकुड़ आगमन पर परिसदन पाकुड़ में भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर भाजपा साह ने कहा कि डाडेल लंबे समय तक विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहकर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।सफल प्रशासनिक अधिकारी के अलावे वे एक जिंदादिल इंसान एवं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं।पाकुड़ जिलावासी डाडेल साहब के कार्य शैली को आज भी याद करते हैं।

Related Posts
Also Read: धूमधाम से मनाई गई मां विपत्तारिणी पूजा।