उत्तम पंडित ने तीसरी बार रक्तदान कर बचाई महिला की जान
राजकुमार भगत
पाकुड़ । बुधवार को सत्य सनातन संस्था के सदस्य साहेबगंज जिला के पतना प्रखंड के बरतल्ला गांव के निवासी उत्तम पंडित ने , पाकुड़िया थाना के गणपुरा गांव के 24 वर्षीय गर्भवती महिला अल्पना कुमारी को रक्तदान किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( कार्य.) सागर चौधरी ने कहा की गणपुरा निवासी जय हरी पाल की गर्भवती पत्नी जो सदर अस्पताल में भर्ती थी को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता थी।पति ने संस्था से संपर्क किया संस्था ने रक्त की महत्व को देखते हुए, संस्था के सदस्य उत्तम से संपर्क किया। उत्तम बरहड़वा से पाकुड़ आकार पुराना अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में उपस्थित होकर रक्तदान किया। रक्त मिलने पर महिला के पति ने रक्तदाता और संस्था को धन्यवाद दिया । रक्तदाता उत्तम का यह तीसरा रक्तदान है, उन्होंने कहा की रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बच पाता है। इससे बढ़कर और क्या हो सकता है। मौके पर संस्था के सदस्य जितेंद्र सिन्हा, कमलेश पंडित, मुन्ना पंडित, के अलावे कर्मचारी, नवीन कुमार के साथ अन्य मौजूद थे।