Search

July 28, 2025 5:15 am

फुटबाल के फाइनल मुकाबले में पहुंचे पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू।

स्थानीय को भाजपा से जुड़ने और भाजपा के लिए वोट करने की अपील की बाबूधन मुर्मु ने।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा। प्रखंड अंतर्गत पीएमसी बरमासिया द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। मुख्य मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू शामिल हुए। श्री मुर्मू ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा राजमहल लोकसभा ओर लिट्टीपाड़ा विधानसभा से जेएमएम के सांसद और विधायक होते हुए भी यहां के आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया । बड़े-बड़े वादे किए किया और निद्रा में चले गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का उपकार केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। आप सब राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी को जिताकर दिल्ली भेजने का कार्य करे। फाइनल खेल सकला बनाम गांडे टोला के बीच खेला गया ।जिसमें पेलेंटी शूट में एफसी गांडे टोला विजेता और सक्ला उपविजेता बना,विजेता टीम गांडे टोला को भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने तीस हजार रुपए से सम्मानित किया और उप विजेता टीम को पच्चीस हजार रुपए से सम्मानित किया । सेमीफाइनल मैं पहुंचे खिलाड़ी टीम को पांच पांच हजार की नगद राशि दी गई। मौके पर,मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद पहाड़िया,दिनेश मुर्मू,बबलू पहाड़िया,बेंजामिन,समयर्ल , आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand