Search

July 28, 2025 12:57 am

बीईईओ की अध्यक्षता में सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया बीआरसी भवन में बुधवार को बीईईओ मर्सीला सोरेन की अध्यक्षता में सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को दिया गया।इस अभियान के जरिए स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट बच्चों को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। बीईईओ मर्सीला सोरेन ने बताया कि 11 जनवरी गुरुवार आज प्रखंड क्षेत्र के 153 विद्यालयों में शिक्षकों एवं नामांकित बच्चों द्वारा सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत हर गांव टोल के बच्चों को स्कूल लाने के जिम्मेदारी दी जाती है। आगे बताया कि सिटी ग्रामीण इलाकों में अलार्म का काम करेंगे जिसमें अभिभावकों के साथ-साथ बच्चे भी स्कूल की तैयारी में लग जाएंगे। मौके पर बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर