Search

July 28, 2025 12:57 am

दीप प्रज्वलित कर रबी कर्मशाला का शुभारंभ किया गया।

बजरंग पंडित

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में बुधवार को सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील एवं अभिजीत कुमार शील के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रबी कर्मशाला का शुभारंभ किया गया. कर्मशाला में सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए रबी मौसम में फसल एवं योजनाओं का लक्ष्य किसानों को बताया गया. साथ ही पीडीएमसी (पर डरोप मोर क्रॉप) सुक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत टपक सिंचाई और फवारा सिंचाई के लिए किसानों से आवेदन भरने के लिए कहा गया. स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत 1322 मिट्टी का नमूना लिया जाना है. बताया कि किसान मित्र के द्वारा मोबाइल ऐप से मिट्टी का नमूना लिये जाने को लेकर कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान मित्र अपने-अपने ग्राम पंचायत में इस कर्मशाला की बातों का और सरकार की योजनाओं का किसानों से विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. जिससे अधिक से अधिक किसान सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा की किसानों में जागरूकता की कमी है. जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा. वही सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिजीत कुमार शील ने बताया कि लैंम्पस के माध्यम से धान अधिप्राप्ति योजना के तहत किसान धान बेच सकेंगे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर