Search

October 15, 2025 12:44 pm

दुर्गा पूजा पर शांति बनाए रखने को एसपी के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली।

राजकुमार भगत

पाकुड़। दुर्गा पूजा और विजयादशमी को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस केंद्र से बाइक रैली निकाली गई। रैली बिरसा चौक, अंबेडकर चौक, रेलवे फाटक, स्वामी विवेकानंद चौक होते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गुजरी। इस दौरान लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि पूजा पंडाल घूमते समय छोटे बच्चों की जेब में नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर रखें, ताकि गुम होने की स्थिति में तुरंत जानकारी दी जा सके। किसी भी समस्या पर नजदीकी थाने को सूचित करें या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें। एसपी ने सभी जिला वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि पाकुड़ पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है।

img 20250926 wa00193492158869205803838

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर