एस कुमार
महेशपुर ठाकुरबाड़ी में चोरी की घटना को लेकर पुजारी सोमनाथ पांडा ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. वादी के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 01 जुलाई की रात साढ़े 12 बजे लेकर सुबह 5 बजे के बीच में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मदन मोहन (राधा कृष्ण) मंदिर व राम सीता मंदिर से कई बेसकीमती पूजा सामग्री चोरी कर ली गई. बताया है कि चोरी की गई सामानों की कीमत लगभग 25 से 30 हजार की होगी. वादी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 122/ 25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है।