Search

July 27, 2025 4:25 pm

नौकरी के नाम पर 90 लाख की ठगी, 6 लोगों के ऊपर मामला दर्ज।

महेशपुर थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव में नौकरी देने के नाम पर धोखा देकर रुपया ठगने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर पीड़ित महेशपुर मकदमपुर गांव निवासी मोहम्मद नूरुद्दीन अहमद उर्फ आलो ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर कुल 6 लोगों के खिलाफ नौकरी देने के नाम पर धोखा देकर रुपया ठगने का मामला मामला दर्ज किया है। महेशपुर थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि महेशपुर सिराजपुर गांव निवासी जमालुद्दीन उर्फ मंटू ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला निवासी मो. सोफी उर्फ फारूक, सादेका बीबी, पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले के पाईकड थाना क्षेत्र के नाजेमा बीबी, सकुल खान, दिलदार शेख के साथ में लाकर पीड़ित व्यक्ति से परिचय कराया था. मोहम्मद सोफी उर्फ फारूक ने अपने आप को पीडीसीएल मोनीग्राम शाखा परिचय का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया और एपीडीसीएल मोनीग्राम शाखा में नौकरी लगाने की बात करने लगा, और बोला कि हम 6 व्यक्ति रिश्तेदार है और एक साथ मिलकर काम करते हैं. सभी ने कहने लगा कि हम लोग बहुत सारे व्यक्ति को पीडीसीएल मोनीग्राम शाखा में नौकरी दिया है. आप अपने परिवार के लोगों को नौकरी लगवा लीजिए. एक व्यक्ति के नौकरी लगने के लिए 30 लाख रुपए हम लोग लेते हैं. इस पर जमालुद्दीन उर्फ मंटू ने हामी भर दिया. तो पीड़ित ने जमालुद्दीन उर्फ मंटू शेख के बात पर तथा सभी व्यक्ति के बात पर पूरा विश्वास कर लिया. लगा कि बात सही हो सकती है, क्योंकि जमालुद्दीन उर्फ मंटू पीड़ित का सहसपाटी भी रह चुका है. इसलिए झूठ नहीं बोलेगा. इस पर पीड़ित ने बोला कि अभी रुपया नहीं है तो 6 व्यक्ति ने बोला कि आप धीरे-धीरे करके जमीन को बेचकर, बंधक रखकर भी रुपया दे सकते हैं. उस पर हम एवं हमारे परिवार के लोग सहमत हो गए. और पीड़ित मोहम्मद नूरुद्दीन अहमद उर्फ आलो स्वयं के लिए छोटी बहन नूरदीदा परवीन के लिए तथा बेटी नसरीन सुल्तान के लिए नौकरी लगने के बात पर सहमत हुए. और रुपया देने की बात हुई . मोहम्मद सोफी और फारूक ने बताया कि आप रुपया जमालुद्दीन उर्फ मंटू के खाता संख्या 20309246302 फिनो बैंक, दिलदार शेख के खाता संख्या 136022120003865 यूनियन बैंक नलहटी शाखा, नाजिमा बीवी के खाता संख्या 35387852900 के एसबीआई मुरारई शाखा, सादेका बीवी के खाता संख्या 1664110126998 यूको बैंक जाजीग्राम शाखा, सकूल खान के खाता संख्या 20475193897 एसबीआई तथा दिलदार शेख के खाता संख्या 136022120003865 यूनियन बैंक नलहटी शाखा में जमा कर दीजिए. सभी छह व्यक्ति के बात पर विशेष कर जमालुद्दीन उर्फ मंटू के बात पर जो कि हमारे पड़ोसी गांव के रहने वाला था तथा पीड़ित का सहपाठी होने के कारण विशेष रूप से प्रभावित होकर घर में रखा हुआ जेवर एवं जमीन बेचकर, जमीन बंधक रखकर और उधार लेकर सीलमपुर व महेशपुर स्थित सीएसपी के माध्यम से सभी के बैंक खातो में राशि जमा करने लगे. पीड़ित ने अपना मोबाइल से ऑनलाइन भी आरोपी पांचो व्यक्ति के अकाउंट में कुल 90 लाख रुपया जमा किया. जिसका सबूत पीड़ित के पास है. काफी दिन बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं हुआ तथा पीड़ित को आश्वासन पर आश्वासन देते गए तो थक हार कर पीड़ित ने जमालुद्दीन उर्फ मंटू को कहा कि बहुत दिन हो गया तारीख पर तारीख दे रहा है, तो इसका कुछ समाधान निकाले. इस पर जमालुद्दीन उर्फ मंटू ने कहा कि सभी व्यक्ति जल्दी उसके घर पर आने वाला है. जिसके बाद बात कर लेंगे. बीते दिनांक 24 जनवरी 2024 को सभी व्यक्ति ने जमालुद्दीन उर्फ मंटू के घर सिरजापुर में आया. इसके बाद पीड़ित को खबर मिली तो पीड़ित ने जमालुद्दीन उर्फ मंटू के घर पर जाकर देखा तो छह व्यक्ति जमालुद्दीन उर्फ मंटू के घर पर मौजूद है. सभी लोगों के सामने में पीड़ित के द्वारा दिया गया 90 लाख वापस देने का बात करने लगे, तो सभी ने मिलकर बोला कि आपके घर मकदमपुर में आपके पास जाकर बात करते हैं. उसी दिन शाम करीब 4:30 बजे 6 व्यक्ति जमालुद्दीन उर्फ मंटू सहित पीड़ित के घर पर आया. और जैसे ही पीड़ित के द्वारा सभी के सामने रुपए और नौकरी का बाद उठाया तो 6 व्यक्ति ने मिलकर कहा कि नौकरी का बात भूल जाओ. इसके बदले अलग-अलग शहर में फ्लैट दे देंगे. इसी बात पर पीड़ित से नाराजगी जताते हुए 6 व्यक्ति ने मिलकर पीड़ित को गाली गलौज करते हुए बोला कि जान की सलामती चाहते हैं, तो रुपया और नौकरी मांगना भूल जाओ,.नहीं तो बच्चा सहित जान से मार देंगे. मोहल्ला पर कई लोग झूठ और 6 व्यक्ति द्वारा पीड़ित को धमकाते हुए देखा. इसके बाद 6 व्यक्ति वहां से निकल गया. बाद में जमालुद्दीन और मंटू ने पीड़ित को समझाबूझाकर बोला कि मैं मोहम्मद सोफी और फारूक को समझा बूझाकर आपका रुपया लौटा देंगे. पीड़ित जमालुद्दीन उर्फ मंटू के आश्वासन पर बहुत दिन तक इंतजार किया, लेकिन अंत में जमालुद्दीन उर्फ मंटू ने भी जवाब दे दिया. जिसके कारण थाना में शिकायत दर्ज करवाने में विलंब हुई है. उधर पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर महेशपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर