Search

July 27, 2025 6:13 pm

हाइवा के द्वारा युवक को धक्का मार घायल कर देने के मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज।

महेशपुर थाना क्षेत्र के नूनबट्टा गांव निवासी मिलचू हेंब्रम ने अपने पति अर्जुन सोरेन की हाईवा के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले को लेकर थाने में हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता मिलचू हेंब्रम ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि विगत 13 मई 2025 को मेरे पति अर्जुन सोरेन (22) घर से करीब शाम साढ़े छह बजे मेरी दीदी बसंती सोरेन को महेशपुर से ले आने के लिए निकले थे. इसी दौरान घाटचोरा से रोलाग्राम के बीच में आनंद लेद (दुकान) के सामने पहुंचते ही विपरीत दिशा से एक तेजरफ्तार हाईवा गाड़ी संख्या जेएच 04एए9448 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आकर मेरे पति अर्जुन सोरेन के मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे मेरे पति अर्जुन सोरेन का सिर, पैर व छाती पर गंभीर चोट आई. मेरे पति को आननफानन में सामुदायिक स्वास्थ्य महेशपुर ले जाया गया. जहां से डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिर रामपुरहाट से भी हालत गंभीर होने के कारण बर्दमान मदरलैंड नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. जहां हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में रखा गया था. पीड़िता ने बताया है कि इलाज में देरी होने के कारण थाने में आवेदन देने में विलंब हुई है. महेशपुर पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 114/ 25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर