राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते सात जून को पाडेरकोला गांव में 19 वर्षीया विवाहित महिला सलोनी हांसदा की कथित हत्या की घटना को लेकर मंगलवार को थाना में मामला दर्ज की गई है। मृतका के पिता शहरकोल पाकुड़ निवासी जिशु हांसदा ने बताया कि पुत्री बरहरवा स्थित बीएसके कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रही थी। जहां वह किराए के मकान में रहती थी।बीते तीन माह पूर्व हिरणपुर अंतर्गत पाडेरकोला निवासी सोम टुडू ने विवाह करने की बात कहकर अपने घर मे लाया था। इधर 15 दिन पूर्व पुत्री ने मुझे सम्पर्क कर बताई की सोम टुडू अच्छा आदमी नही है। मैंने बहुत बड़ी गलती कर दिया। ये अपनी मां के साथ मिलकर कभी भी मेरी हत्या करा सकती है। बीते सात जून को सूचना मिली कि पुत्री की हत्या कर दिया गया है। मैं अपनी पत्नी के साथ पाडेरकोला जाने पर पाया कि पुत्री को फांसी में लटकाया गया था। जिसे गला दबाकर हत्या किया गया है। बताते चले कि इस घटना को लेकर मृतका के पति के बयान पर पूर्व में यूडी केस थाना में दर्ज किया गया था। वही पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी भी थी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर सघन जांच की जा रही है।