Search

July 31, 2025 12:42 pm

निजी जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट, दोनों ओर से मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव में सोमवार को निजी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए महेशपुर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों मामलों को लेकर जांच शुरू कर दी है और गांव में एहतियातन सतर्कता बरती जा रही है।
पहली प्राथमिकी बिरकिट्टी गांव निवासी रमजान देवान (पिता स्व. मुस्लिम देवान) की ओर से दर्ज कराई गई है। रमजान ने बताया कि 28 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी निजी जमीन पर पिलर लगाकर घेराबंदी कर रहा था। इसी दौरान गांव के रहीम शेख, आसमा बेवा, गुलाबानू बेवा और कमाल देवान वहां पहुंचे और जमीन को अपनी बताते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने उस पर हमला कर दिया। रमजान के मुताबिक, रहीम शेख ने लोहे की सांडसी से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि हमलावर घर में घुसकर उसकी पत्नी अजमीरा बीबी और मां लालमुन बेवा के साथ भी मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस मामले में महेशपुर थाना कांड संख्या 134/2025 दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर, गुलाबानू बेवा (पति स्व. सैयदुल मिर्धा) ने भी इसी जमीन को अपनी बताते हुए थाना में अलग शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, 28 जुलाई की सुबह करीब 9:30 बजे रमजान देवान, लालमुन बेवा, अजमीरा बीबी समेत 3-4 अन्य लोग उनकी निजी जमीन (मौजा बिरकिट्टी, खाता संख्या 228, दाग संख्या 804) पर जबरन पिलर बनाकर घेराबंदी कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी ने गाली-गलौज और मारपीट की। गुलाबानू ने आरोप लगाया कि रमजान ने जान से मारने की धमकी दी और उनकी बड़ी बहन असीमा बेवा के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान असीमा के कान की सोने की बाली भी छीन ली गई। इस मामले में महेशपुर थाना कांड संख्या 133/2025 दर्ज की गई है। दोनों पक्षों की ओर से लगे आरोप गंभीर हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand