Search

July 7, 2025 12:41 pm

उधारी के पैसे मांगने पर मारपीट, थाना में मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के पोचाईबेड़ा गांव में 40 हजार रुपए उधारी का पैसे मांगने को थाना में मामला दर्ज होने का मामला सामने आया है जिसमे आवेदिका ने आवेदन में उल्लेख किया है की काजल देवी पति सलेश साह ग्राम पोचईबेड़ा थाना-महेशपुर जिला पाकुड़ की निवासी है मेरे पति से करीब डेढ़ महीना पूर्व राजकुमार साह उर्फ डब्लू साह एक बालचंद साह ग्राम पोचईबेड़ा थाना महेशपुर जिला-पाकुड़ 40000 (चालीस हजार रुपये उधार लिये थे। उधार के रूपये की फरवरी तक लौटाने की बात कहे थे। बाद में भी रुपया नहीं लौटाये जब भी भागने जाते वहाना बनाते रहते थे। बीते दिनांक 18/02/2025 मंगलवार के करीब 4 बजे शाम को अपना रुपया लेने मेरे पति डब्लू सह उर्फ राजकुमार साह के घर गये और रूप‌यों का माँग करने लगे लेकिन रूप‌या लौटाने के जगह भड़क गये और गाली-गलौज करते हुए रूपये नहीं लौटाने से इंकार कर दिये। मेरे पति यह कहते हुए घर वापस आने लगे कि ठीक है थाना पुलिस करता है। जैसे ही घर वापस आते हुए प्रेमलाल साह के घर में दुकान के पास खड़े हुए कि अचानक (1) डब्लू साह उर्फ राजकुमार साह और उनका बेटा और बेटी (2) खितेश साह उर्फ खुशलाल साह (3) बैवी कुमारी दोनों पिता डब्लू साह उर्फ राजकुमार साह ग्राम पोचईबेड़ा थाना महेशपुर जिला-पाकुड वहा आ गये और गाली गलौज करते हुए जान मार देने के नियत से मेरे पति पर ढेला एवं पत्थर चलाने लगा जिससे वो जख्मी हो गये और तभी खितेश साह उर्फ खुशलाल साह से मेरे पति के सर पर रोड से मारा जिनसे वो खून से लत पत होकर गिर पड़े। हल्ला सुनकर हमलोग गये और उनको बचाकर जख्मी हालत में घर लाये और वहा से थाना में मोबाइल से खबर किए उपचार हेतु सदर अस्पताल पाकुड़ ले गए फिर बेहतर उपचार हेतु मालदा ले गए ।इस मामले को लेकर महेशपुर थाना कांड संख्या 43/2025 दर्ज कर करवाई में जुट गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर